उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वंदना कटारिया और पड़ोसी के बीच पुरानी रंजिश, झगड़े का पुराना वीडियो आया सामने - Indian Women's Hockey Player Vandana Kataria Latest News

भारतीय महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया और उनके पड़ोसियों के बीच के विवाद का एक वीडियो सामने आया है.

old-video-came-out-of-dispute-between-vandana-kataria-and-her-neighbors-in-haridwar
वंदना कटारिया और पड़ोसी का है पुराना विवाद

By

Published : Aug 7, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 8:41 PM IST

हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक के हॉकी सेमीफाइनल में हुई हार के बाद वंदना कटारिया के घर के बाहर आतिशबाजी की गई. जिसके बाद 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया कि आतिशबाजी करने वाले वंदना के ही पड़ोसी हैं, जिनका उनके परिवार से पुराना विवाद है. अब पुराने विवाद का एक और वीडियो सामने आया है.

4-5 साल पुराने इस वीडियो में दोनों पक्ष मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमे वंदना कटारिया के बड़े भाई शेखर कटारिया को भी साफ देखा जा सकता है. वीडियो देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि मामला आपसी विवाद का है, जो लंबे समय से चलता आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों परिवार एक दूसरे पर हॉकी और डंडों से वार कर रहे हैं.

वंदना कटारिया और पड़ोसी का है पुराना विवाद

पढ़ें-महिला हॉकी टीम की हार पर वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने वाले 3 युवक गिरफ्तार, केस दर्ज

वहीं, जब इस वीडियो के बारे में ईटीवी भारत ने वंदना कटारिया के भाई पंकज कटारिया से बात की तो उन्होंने बताया कि भी यह वीडियो तकरीबन 5 पांच साल पुराना है. उन्होंने बताया ये विवाद गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ था. तब भी दूसरे पक्ष ने अपशब्द कहे थे, जिससे बात बढ़ गई और हाथापाई शुरू हो गई थी. बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी और दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई थी.

पढ़ें-वंदना कटारिया के घर पटाखा फोड़ने पर भड़के कर्णवाल, राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

बता दें भारतीय महिला हॉकी टीम खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने वाले मामले में तीनो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पिछले सप्ताह भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में अर्जेंटिना से हार गई थी.

पढ़ें-महिला हॉकी टीम की हार पर वंदना के गांव में शरारती तत्वों ने फोड़े पटाखे

जिस पर टीम की सदस्य वंदना कटारिया के पड़ोसियों ने उनके घर के आगे पटाखे जलाए. इस दौरान नारेबाजी की गई और परिवार के साथ गाली-गलौज एवं जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया. जिसके बाद वंदना के परिजनों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी.

Last Updated : Aug 7, 2021, 8:41 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details