लक्सर: लक्सर सहारनपुर रेलवे मार्ग पर चलती ट्रेन से उतरते वक्त बुजुर्ग ने अपने दोनों पैर खो दिए हैं. सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान अरुण कुमार शर्मा उम्र 74 वर्ष निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर के रूप में हुई है.
गलत ट्रेन में बैठ गया था बुजुर्ग:बुजुर्ग नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से सहारनपुर जाने के लिए ट्रेन में सवार था, तभी लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकी. जिसके बाद उन्हें पता चला कि वह गलत ट्रेन में बैठ गए हैं. ऐसे में लक्सर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित लक्सर रेलवे फाटक पर वह चलती ट्रेन से उतरने लगे, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर वह ट्रेन की चपेट में आ गए. आनन-फानन में रेलवे कर्मी द्वारा स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई. जीआरपी द्वारा बुजुर्ग को निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.