उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के सिडकुल में मिला बुजुर्ग का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, पीएम रिपोर्ट का इंतजार - dead body found in Haridwar Sidcul

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. लोगों के मुताबिक, बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों से इलाके में घूम रहा था. लोग मौत को ठंड से जोड़ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 15, 2022, 2:29 PM IST

हरिद्वारःसिडकुल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की. लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एक अन्य मामले में सिडकुल पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित झाड़ियों के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने मौके पर मिले शव की शिनाख्त कोशिश की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ेंः चार हत्याओं का आरोपी तालिब गाजियाबाद से गिरफ्तार, STF को ऐसे मिली सफलता

पुलिस को तलाशी में भी शव के पास से पहचान संबंधी कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ. लोगों ने बताया कि यह शख्स पिछले कुछ दिनों से इलाके में इधर-उधर घूम रहा था. हो सकता है कि ठंड के कारण शख्स की मौत हुई हो. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल का कहना है कि मृतक की आयु करीब 60 वर्ष है. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. मृतक के शरीर पर किसी भी तरह का कोई चोट का निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

दो स्मैक तस्कर गिरफ्तारः वहीं, सिडकुल थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 60 ग्राम स्मैक बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान चाहत निवासी सिडकुल और आदाब निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details