उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहू के तांडव से परेशान बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, CCTV फुटेज भी दिखाई - हरिद्वार खबर

ज्ञान लोक कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति ने अपने ही बहू पर मानसिक और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों ने अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है. उनका आरोप है कि बहू उनके घर पर कब्जा करना चाहती है. उनका कहना है कि उनके साथ तलाकशुदा दिव्यांग बेटी भी रहती है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बहू के तांडव से परेशान बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

By

Published : Jun 9, 2019, 11:52 PM IST

हरिद्वारःकनखल थाना क्षेत्र के ज्ञान लोक कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति ने अपने ही बहू पर मानसिक और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने बहू के खिलाफ कनखल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही एससएसपी से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है. इतना ही दोनों ने अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है. उनका आरोप है कि बहू उनके घर पर कब्जा करना चाहती है.

हरिद्बार में बुजुर्ग दंपति ने बहू पर मानसिक और शारीरिक शोषण के लगाए आरोप.


दरअसल, बीते दिनों ज्ञान लोक कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति पर बहू ने मारपीट कर घर से निकालने के आरोप लगाए थे. जिसके जवाब में गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रिटायर्ड कर्मचारी वेद प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी ने बहू के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पीड़ित पति-पत्नी का कहना है कि उनकी बहू पूजा शर्मा उनके घर पर कब्जा करना चाहती है और उनके बेटे से तलाक चाहती है, जिसका मामला कोर्ट में है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए हर महीने 14 हजार रुपये बहू को दिए जाते हैं, लेकिन उनकी बहू मकान पर कब्जा चाहती है. उनका कहना है कि उनके साथ तलाकशुदा दिव्यांग बेटी भी रहती है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःशर्मनाकः दहेज में नहीं मिला बोलेरो तो शादी से दो हफ्ते पहले ही तोड़ दिया रिश्ता, लड़की पक्ष पहुंचा कोतवाली


उधर, इस पारिवारिक मामले में कई मोड़ देखने को मिले हैं. इससे पहले उनकी बहू पूजा शर्मा अपने ससुराल वालों से इंसाफ के लिए घर के बाहर ही धरने पर बैठी थी, लेकिन मामला आज उल्टा नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले में नया मोड़ आता दिख रहा है. इतना ही नहीं पूजा के ससुराल वालों ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं. मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. बहरहाल, अब देखना होगा कि पुलिस इस सास-बहू की इस लड़ाई को कैसे सुलझाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details