हरिद्वारःकनखल थाना क्षेत्र के ज्ञान लोक कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति ने अपने ही बहू पर मानसिक और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने बहू के खिलाफ कनखल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही एससएसपी से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है. इतना ही दोनों ने अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है. उनका आरोप है कि बहू उनके घर पर कब्जा करना चाहती है.
दरअसल, बीते दिनों ज्ञान लोक कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति पर बहू ने मारपीट कर घर से निकालने के आरोप लगाए थे. जिसके जवाब में गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रिटायर्ड कर्मचारी वेद प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी ने बहू के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पीड़ित पति-पत्नी का कहना है कि उनकी बहू पूजा शर्मा उनके घर पर कब्जा करना चाहती है और उनके बेटे से तलाक चाहती है, जिसका मामला कोर्ट में है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए हर महीने 14 हजार रुपये बहू को दिए जाते हैं, लेकिन उनकी बहू मकान पर कब्जा चाहती है. उनका कहना है कि उनके साथ तलाकशुदा दिव्यांग बेटी भी रहती है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.