उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021 की तैयारियां जोरों पर, अधिकारियों ने संभाली कमान

कुंभ मेले की व्यवस्था के लिए अनुभवी अधिकारियों को हरिद्वार भेजा जा रहा है. इसी क्रम में रामजी शरण शर्मा को अपर मेलाधिकारी की कमान सौंपी गई है. वहीं, मेलाधिकारी के निर्देश पर एचआरडीए सचिव एवं अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की.

By

Published : Nov 2, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 6:57 PM IST

महाकुंभ 2021
अधिकारियों ने संभाली कमान

हरिद्वार:2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. मेले की तैयारियों को लेकर शासन और प्रशासन दोनों मुस्तैद दिखाए दे रहा है. कुंभ मेले की व्यवस्था के लिए अनुभवी अधिकारियों को हरिद्वार भेजा जा रहा है. इसी क्रम में रामजी शरण शर्मा को अपर मेलाधिकारी की कमान सौंपी गई है. आपको बता दें कि रामजी शरण शर्मा इससे पहले रुद्रप्रयाग में एडीएम पद पर तैनात थे. वहीं, मेलाधिकारी के निर्देश पर एचआरडीए सचिव एवं अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गंगा फेसिंग भवनों की भव्यता बढ़ाने को लेकर रंग का निर्धारण सभी की राय से किया गया.

अधिकारियों ने संभाली कमान

अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है. वह उसे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे. कुंभ मेला एक बड़ी चुनौती है और कम समय में बेहतर काम करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी. सभी विभागों की सहायता से सटीक कार्य योजना बनाकर कम समय में कुंभ मेला का सभी काम पूरा कर लिया जाएगा. 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने में हमारे द्वारा प्रयास किया जाएगा. 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो, इसका ध्यान रखना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें:सतपाल महाराज ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, रामायण-महाभारत काल की परंपराएं भी होंगी विकसित

हरिद्वार में होने वाले 2021 महाकुंभ को प्रशासन भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कुंभ मेले से पहले गंगा किनारे बने भवन, होटल-धर्मशालाएं एक रंग में रंगे नजर आएंगे. इसको लेकर मेलाधिकारी के निर्देश पर एचआरडीए सचिव व अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गंगा फेसिंग भवनों की भव्यता बढ़ाने को लेकर रंग का निर्धारण सभी की राय से किया गया. वहीं, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) सभागार में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने होटल एसोसिएशन और धर्मशाला सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमे 2021 में होने वाले कुम्भ को भव्य और सुंदर बनाने पर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री और मेलाधिकारी की पहल है कि शहर भव्य रूप में नजर आए. जिससे कुंभ लोगों में अलग ही छाप छोड़ सके. हरबीर सिंह ने बताया कि व्यापारियों के साथ बैठक में केसरिया और चटकीला पीले रंग का निर्धारण सभी की राय से किया गया है. इन रंग से भव्यता अलग ही नजर आएगी. एचआरडीए की टीम ने परीक्षण किया था, जिसमें करीब चार किलोमीटर के एरिया में 151 भवन, आश्रम, होटल हैं. जिन्हें इन दोनों रंगों से रंगकर सुंदर बनाया जाएगा.

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि मेला प्रशासन की यह अच्छी पहल है. पूर्व में भी अगर ऐसे ही प्रयास किए जाते तो आज शहर और ज्यादा सुंदर होता. सभी होटल व्यावसायिक व धर्मशालाओं से जुड़े सदस्य इसमें पूरा सहयोग करेंगे. कुंभ के दौरान शहर सुंदर और दिव्य नजर आएगा. इससे एक अलग ही छवि बनेगी.

Last Updated : Nov 2, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details