हरिद्वार:रामलीला भवन कनखल में जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी की अध्यक्षता व भूपेंद्र कुमार के संचालन में आयोजित प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई. बैठक के दौरान संगठन से जुड़ी विभिन्न इकाईयों की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारी को मनोनीत किया गया.
पढ़ें-CM त्रिवेंद्र का विस्फोटक बयान- कई बार हुई सरकार गिराने की कोशिश, दी जाती रही हैं धमकियां
नए पदाधिकारी का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि व्यापारी एकता के बल पर ही अपनी समस्याओं का निदान कर सकते हैं. मिलजुल कर व्यापारी हितों में काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में व्यापारी आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं. सरकार को गंभीरता से व्यापारियों के हितों में पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यापारी समय-समय पर शासन प्रशासन को भी अपना सहयोग देता चला आ रहा है.
शहर अध्यक्ष कमल ब्रजवासी ने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन की नीतियों के अनुरूप एकजुट होकर व्यापारी हितों के लिए कार्य करें. तहसील महामंत्री विवेक अग्रवाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि व्यपारियों की समस्याओं के निदान के लिए एक मंच पर आकर आवाज उठानी होगी.