उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल और ग्राम सभा की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, प्रशासन कर रहा जांच की बात - लक्सर हिंदी समाचार

मामला हुसैनपुर गांव का है, जहां प्राइमरी स्कूल की जमीन और ग्राम सभा की जमीन पर कुछ दबंगों ने कई दिनों से कब्जा कर रखा है. मामले की शिकायत CM पोर्टल पर की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

Laksar
दबंगों का कब्जा

By

Published : Oct 24, 2020, 2:28 PM IST

लक्सर:हरिद्वार के लक्सर स्थित हुसैनपुर गांव के राजकीय स्कूल की जमीन और ग्राम सभा की जमीन पर कुछ दबंगों ने बीते दिनों कब्जा कर लिया. मामले की शिकायत CM पोर्टल पर की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं.

स्कूल और ग्राम सभा की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

मामला लक्सर के हुसैनपुर गांव का है, जहां प्राइमरी स्कूल की जमीन और ग्राम सभा की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है. हालांकि मामले की शिकायत CM पोर्टल पर की जा चुकी है. लेकिन प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों का आरोप है कि मामले की जांच में लेखपाल द्वारा महज खानापूर्ति की गई.

ये भी पढ़ें:नगर निगम पार्किंग में खड़े कूड़े के वाहन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी मात्र खानापूर्ति करने के लिए कर दी गई है और CM पोर्टल ये रिपोर्ट लगाई गई है कि मामले में कार्रवाई हो चुकी है. जबकि अतिक्रमण आज भी जस का तस है.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की रैलियों ने बिहार चुनाव को दी नई दिशा, विपक्ष हतप्रभ

वहीं, उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा का कहना है कि मामले का संज्ञान लिया गया है, जल्द ही मामले की जांच कराई जाएगी. अगर मामला सत्य पाया गया तो ग्राम सभा और स्कूल की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details