उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुशलपाल सिंह लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने, कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ - उत्तराखंड न्यूज

लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया. लक्सस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुशल पाल सिंह को अध्यक्ष चुना गया.

oath taking ceremony in luxar
लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन

By

Published : Feb 14, 2020, 7:58 AM IST

लक्सर: नगर में लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुशलपाल सिंह, उपाध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार, सचिव संजय, महासचिव जोहर सिंह सहित पूरी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए चुनाव आयुक्त ने जिला जज का फूलमालाओं से स्वागत किया. इस दौरान जिला जज विवेक भारती शर्मा ने कार्यकारिणी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बार एवं बेंच के बीच विधि सम्मत तालमेल होना जरूरी है, जिससे पीड़ित पक्ष को समय पर न्याय मिल सके.

पढ़ें:जेल से निकलते ही संत गोपाल दास का सरकार को अल्टीमेटम, 'त्याग देंगे देह'

एसोसिएशन के मुख्य चुनाव आयुक्त जयपाल सिंह, सह चुनाव आयुक्त अरुण कुमार शर्मा, विजय पाल गुर्जर ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई. इस दौरान निर्विरोध चुने गये अध्यक्ष कुशल पाल सिंह ने कहा बार के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा और बार हित में कार्य किए जाएंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में लक्सर तहसील के अधिवक्ताओं सहित रजनीश मोहन, जूनियर डिवीजन न्यायमूर्ति एकता मिश्रा, सीनियर डिवीजन न्यायमूर्ति मौजूद रहे. इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य राजकुमार चौहान, राव मुनफेत अली, राकेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग और पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details