रुड़की:रामनगर प्राथमिक विद्यालय नंबर 18 में राष्ट्रीय पोषण मेला आयोजित किया गया. मेले का उद्घाटन प्रभारी सीडीपीओ गीता भंडारी ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्व देना जरूरी है. गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया.
गीता भंडारी ने कहा कि शिशुओं और माताओं के पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए मेले का आयोजन किया गया है. इस पोषण मेले में व्यंजन प्रदर्शनी भी लगाई गई. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषक खाद्यान्न की प्रदर्शनी लगाई. गर्भवती महिलाओं को गोद भराई के तहत दलिया भेंट किया.