उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की प्राथमिक विद्यालय में पोषण मेले का आयोजन - nutrition fair in roorkee

मां स्वस्थ रहेगी तो बच्चा भी स्वस्थ होगा. इस मंत्र के साथ रुड़की के रामनगर प्राथमिक विद्यालय नंबर 18 में राष्ट्रीय पोषण मेला आयोजित किया गया. मेले में गर्भवती महिला और नवजात शिशु को कुपोषण से बचाने का मंत्र दिया गया.

nutrition fair
पोषण मेले

By

Published : Sep 29, 2020, 7:18 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 9:16 AM IST

रुड़की:रामनगर प्राथमिक विद्यालय नंबर 18 में राष्ट्रीय पोषण मेला आयोजित किया गया. मेले का उद्घाटन प्रभारी सीडीपीओ गीता भंडारी ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्व देना जरूरी है. गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया.

रुड़की प्राथमिक विद्यालय में पोषण मेले का आयोजन.

गीता भंडारी ने कहा कि शिशुओं और माताओं के पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए मेले का आयोजन किया गया है. इस पोषण मेले में व्यंजन प्रदर्शनी भी लगाई गई. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषक खाद्यान्न की प्रदर्शनी लगाई. गर्भवती महिलाओं को गोद भराई के तहत दलिया भेंट किया.

पढ़ें:फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात

सुपरवाइजर आंचल चौधरी, सुनीता शर्मा ने महिलाओं को अपने-अपने बच्चों के स्वास्थ्य का समुचित ख्याल रखने व साफ-सफाई की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का मुख्य अतिथि ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के लिए किट भी वितरित किए गए.

Last Updated : Sep 29, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details