उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के बाद भी नर्स को हुआ कोरोना, लक्सर में आए पांच केस - कोविड सेंपलिंग विभाग लक्सर

लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स और उसके परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान दो और लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Corona report of 5 people came positive in Laksar
Corona report of 5 people came positive in Laksar

By

Published : Apr 3, 2021, 8:20 AM IST

लक्सरःसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में कोरोना जांच के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का मिलना आरंभ हो गया है. यहां कोविड वैक्सीनेशन में दोनों डोज लगने के बाद भी एक स्टाफ नर्स और उसके परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

वहीं, इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीन का टीका लगने के बाद भी इम्यूनिटी वीक होने के कारण व्यक्ति संक्रमित हो सकता है. जबकि, संक्रमित स्टाफ नर्स कोविड सैंपलिंग विभाग में कार्य कर रही थी. उसकी इम्यूनिटी वीक होने के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने बताया कि लक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच के दौरान दो व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया. इनमें एक बिहार व दूसरा रुड़की का बताया गया है. एक को जिला मुख्यालय और एक को होम क्वारंटाइन किया गया है.

ये भी पढ़ेंःकोविड-19 को लेकर बिगड़े हालात तो लॉकडाउन पर होगा विचार- सुबोध उनियाल

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल वर्मा ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details