उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में नर्स ने डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, हॉस्पिटल में जमकर हुआ हंगामा - Private Hospital of Roorkee Ramnagar Area

रुड़की में एक नर्स ने हॉस्पिटल के चिकित्सक पर छेड़छाड़ (Nurse accused doctor of molestation) के गंभीर आरोप लगाये हैं. इन आरोपों के बाद अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए. नर्स ने भी रुड़की के इस निजी हॉस्पिटल में जमकर हंगामा (Uproar in Roorkee private hospital) किया.

Etv Bharat
रुड़की में नर्स ने लगाया डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप,

By

Published : Dec 12, 2022, 8:52 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में नर्स ने चिकित्सक और एक अन्य कर्मचारी पर छेड़छाड़ (Nurse accused doctor of molestation) का आरोप लगाया है. इस दौरान नर्स ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. हॉस्पिटल में हंगामा होते देख अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बमुश्किल किसी तरह से मामला शांत करवाया. अब पुलिस मामले में दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ले रही है.

बता दें यूपी मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती करीब तीन माह पहले रुड़की के रामनगर क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल (Private Hospital of Roorkee Ramnagar Area) में नर्स की नौकरी के लिए आई थी. सोमवार को नर्स ने निजी हॉस्पिटल के एक चिकित्सक और एक अन्य कर्मचारी पर छेड़छाड़ और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. नर्स का आरोप है कि चिकित्सक आए दिन उसे परेशान करता है. युवती ने आरोप लगाया एक दिन कार में अस्पताल छोड़ने के बहाने से उसके साथ छेड़छाड़ की गई. इसके अलावा आए दिन उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है.

पढे़ं-पुलिस हिरासत में पंतनगर विवि में छेड़छाड़ का आरोपी डॉक्टर, छात्रों का धरना समाप्त

वहीं नर्स ने अस्पताल के एक अन्य कर्मचारी पर छेड़छाड़ और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगाए हैं. हंगामा होने पर अस्पताल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला शांत कराया. इस मामले में पीड़ित नर्स ने पुलिस को तहरीर दी है. गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details