रुड़की:प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुरूआत में 54 छात्रों को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इसके बाद बुधवार को ये संख्या 90 हो गई. बताया गया है कि संक्रमित छात्राओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
गौर हो कि एक बार फिर से देशभर में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमण के केस शासन-प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी कड़ी में देश की नामचीन संस्था रुड़की आईआईटी में भी छात्रों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. जिसके चलते आईआईटी के पांच हॉस्टल को सील किया गया है. पांचों हॉस्टल को कंटेंमेनट जोन बनाया गया है. संक्रमित छात्रों की संख्या में होता इजाफा चिंता का विषय बना है.
पढ़ें-उत्तराखंड : आईआईटी रुड़की के 60 छात्र कोरोना संक्रमित, पांच हॉस्टल सील
बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की के पांच हॉस्टल को सील किया गया है. इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. दरअसल, आईआईटी के करीब 90 छात्र कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद आईआईटी प्रशासन द्वारा आईआईटी के पांच हॉस्टलों को सील कर दिया गया है.
पढ़ें:11 साल पहले ताड़मेटला नक्सली हमले में शहीद टीकम की पत्नी के हौसले बुलंद, बेटे को बनाएंगी CRPF अधिकारी
आईआईटी की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने आईआईटी के कोरल, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन समेत विज्ञान कुंज नाम के हॉस्टलों को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. संस्थान में करीब तीन हजार छात्र जिनमें लगभग 1200 छात्र इन पांच हॉस्टलों में रहते हैं. फिलहाल सभी छात्रों का हॉस्टलों में ही इलाज किया जा रहा है. जो छात्र आईआईटी आने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें अभी अगले आदेश आने तक रोक दिया गया है. आईआईटी में मौजूद सभी छात्रों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.