उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, 22 नवंबर को होगा मतदान - रुड़की नगर निगम चुनाव अधिसूचना जारी

रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए 1 और 2 नवंबर को नामांकन, 4 और 5 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 6 नवंबर को नाम वापसी और 7 नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. जबकि, 22 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. वहीं, 24 नवंबर को मतगणना होगी.

roorkee municipal corporation

By

Published : Oct 22, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 4:40 PM IST

रुड़कीःराज्य निर्वाचन आयोग ने रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. इसके तहत आगामी 22 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 24 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी.

बता दें कि, बीते साल अक्टूबर-नवंबर महीने में रुड़की नगर निगम को छोड़कर बाकी सातों नगर निगम समेत 84 निकायों के चुनाव संपन्न हुए थे, लेकिन उस दौरान रुड़की नगर निगम का मामला हाई कोर्ट में होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था. जिसके बाद कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार को रुड़की नगर निगम में आरक्षण तय करने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें-मंदी के बीच धनतेरस पर खास तैयारी, सोने और चांदी के हल्के आभूषण बढ़ा रहे रौनक

चुनाव कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए 1 और 2 नवंबर को नामांकन, 4 और 5 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 6 नवंबर को नाम वापसी और 7 नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. जबकि, 22 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. वहीं, 24 नवंबर को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें-नैनीताल: कई मतपेटियों में कम मिले बैलेट पेपर, मतदान केंद्रों पर महिलाओं ने किया जमकर हंगामा

वार्डों की आरक्षण स्थिति
रुड़की नगर निगम के आरक्षण की अधिसूचना के मुताबिक मेयर पद को सामान्य रखा गया है. जबकि, निगम के 40 वार्डों में से 19 वार्डों को सामान्य, 10 वार्डों को सामान्य महिला, 3 वार्डों को पिछड़ी जाति, 4 वार्डों को अनुसूचित जाति, 2 वार्डों को अनुसूचित जाति (महिला) और 2 वार्डों को पिछड़ी जाति (महिला) के लिए आरक्षित रखा गया है.

नगर निगम चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां-

  • वार्डों की संख्या - 40
  • मतदान केंद्रों की संख्या - 53
  • मतदान स्थलों की संख्या - 149
  • कुल मतदाता - 1,40,538
  • महिला मतदाता - 67,916
  • पुरुष मतदाता - 72,622
Last Updated : Oct 22, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details