लक्सर:कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मखियाली खुर्द के रहने वाले तीन युवकों के खिलाफ बीते महीने नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है. जिसमें एक आरोपी पहले ही जेल जा चुका है. बाकी दो फरार चल रहे थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. आरोपी घटना के बाद से ही गांव से गायब चल रहे हैं. आज लक्सर पुलिस ने गांव मखियाली खुर्द के आरोपी सरफराज व नदीम के घर जाकर भवन कुर्की का नोटिस चस्पा किया.
ये भी पढे़ं :मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
नदीम व सरफराज पर कोतवाली लक्सर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. लक्सर कोतवाली प्रभारी लक्सर हेमेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस मखियाली खुर्द गांव पहुंची. जहां गांव का भ्रमण कर लोगों को बताया कि यदि आरोपी सरफराज व नदीम न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए, जिसके कारण कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस, लाखों रुपए का बकाया
पुलिस ने नोटिस आरोपियों के घर आदि स्थानों पर चस्पा किये. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हेमेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक एकता ममगई, संजय रावत आदि मौजूद रहे.