उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि को नोटिस, अवैध कब्जे का है आरोप

अवैध कब्जा करने को लेकर उप राजस्व अधिकारी सिंचाई विभाग हरिद्वार ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि को नोटिस भेजा है. नोटिस में लिखा है कि चंडी घाट स्थित भूमि जो कि राज्य सरकार की है उस पर कैलाशानंद गिरि ने जो भी निर्माण किया है वह अवैध है.

Acharya Mahamandaleshwar Swami Kailashanand Giri
Acharya Mahamandaleshwar Swami Kailashanand Giri

By

Published : Oct 4, 2021, 4:05 PM IST

हरिद्वार:निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि को उप राजस्व अधिकारी सिंचाई विभाग हरिद्वार ने नोटिस भेजा है. कैलाशानंद गिरि पर मेला भूमि को बिना अनुमति के क्षतिग्रस्त करते हुए अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है. बता दें, यह निर्माण कैलाशानंद गिरि द्वारा कुंभ मेले के दौरान किया कराया गया था, जिस पर तब कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. अब प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की है.

उप राजस्व अधिकारी सिंचाई विभाग में नोटिस में लिखा है कि चंडी घाट स्थित भूमि जो कि राज्य सरकार की है, उस पर कैलाशानंद गिरि ने जो भी निर्माण किया है वह अवैध है. इस मामले पर सिंचाई विभाग द्वारा पहले भी नोटिस भेजा जा चुका है, जिसका नोटिस में भी जिक्र है.

नोटिस में लिखा है कि इससे पहले भी इस भूमि पर आपके द्वारा किए गए पक्के निर्माण को हटाने को कहा गया था, लेकिन आपके द्वारा पक्का निर्माण नहीं हटाया गया. जिसमें आपको नोटिस से पहले भी सूचित किया गया था. तब भी आपके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें, अन्यथा विवश होकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- चारधाम यात्रा की समीक्षा: CM बोले- एक भी यात्री को होगी परेशानी तो 'मुख्य सेवक' को होगा दुख

फिलहाल, इस मामले में आचार्य महामंडलेश्वर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वे अभी प्रयागराज में हैं, जहां वे कल नरेंद्र गिरि की षोडसी में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details