रुड़की:न्यूजीलैंड में रुड़की के रहने वाले शिवम शर्मा की बीती 2 जून को कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. उनका शव आज सुबह रुड़की लाया गया. शव का दाह संस्कार रुड़की के मालवीय चौक स्थित श्मशान घाट पर किया गया. शिवम रुड़की के विख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् और साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा 'अरुण' के पोते थे. शिवम न्यूजीलैंड में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे रहे थे.
बता दें कि 26 वर्षीय शिवम के शव को स्वदेश लाने में 16 दिन का समय लगा है. शिवम की न्यूजीलैंड में 2 जून को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. हत्या की सूचना के बाद से ही शिवम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शहर के लोगों ने भी शिवम की हत्या पर संवेदनाएं व्यक्त की थीं.