उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

...तो इस तरह की रोड से कांवड़ लेकर जाएंगे शिव भक्त - कांवड़ मेला

जल्द ही कावंड़ यात्रा शुरू होने वाली है. इस यात्रा के शुरू होते ही धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का सैलाब देखने को मिलेगा. लेकिन कांवड़ियों के लिए नार्थन बॉर्डर से हरिद्वार करीब 45 किलोमीटर कांवड़ पटरी मार्ग अबतक दुरुस्त नहीं हो पाई है.

कांवड़ यात्रा

By

Published : Jun 24, 2019, 11:33 PM IST

रुड़की:कांवड़ मेला शुरू होने में कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. लेकिन कांवड़ पटरी की हालत अभी भी कई जगह खस्ताहाल बनी हुई है. 45 किलोमीटर की कांवड़ पटरी की मरम्मत ना होने से आने वाले कांवड़ियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

रुड़की एएसडीएम रविंद्र सिंह

आपको बता दें हर साल कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में शिवभक्त पैदल हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. प्रशासन द्वारा कांवड़ मार्ग पर लाखों का बजट खर्च किया जाता है, लेकिन अंत में सिर्फ खानापूर्ति ही दिखती है.

पढ़ें-SPEED से प्यार और HELMET-SEAT BELT से इनकार वालों पर नजर रखेगा 'त्रिनेत्र'

दरअसल, नार्थन बॉर्डर से हरिद्वार करीब 45 किलोमीटर की कांवड़ पटरी है. यह मार्ग उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से सटा है. लेकिन इस कांवड़ मार्ग के दुरुस्त ना होने से कांवड़ियों को हर बार भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

अब देखना होगा कि समय रहते हुए कांवड़ पटरी का काम पूरा किया जाता है या फिर अंतिम समय में आनन-फानन में पटरी पर मिट्टी डाल दी जाती है. जो बारिश के समय भक्तों के लिए परेशानी खड़ी कर देता है.

वहीं मामले में एएसडीएम रविंद्र सिंह का कहना है कि इस बार गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि समय रहते सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए. जिससे कांवड़ियों के यात्रा को आसान और मंगलमय बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details