उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Singers Honored in Nagpur: कबीर के भजनों से रुड़की की सिंगरों ने जीता दिल, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित - ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रुड़की की गायिका शिवा चौधरी और म्यूजिक कंपोजर निशांत तोमर को सम्मानित किया. नितिन गडकरी को इन दोनों सिंगरों द्वारा गाए कबीर भजन काफी पंसद आए. जिसके लिए नितिन गडकरी ने इन दोनों कलाकारों को साधुवाद दिया है.

Roorkee Singers Honored in Nagpur
कबीर भजनों से रुड़की के सिंगर्स ने जीता लोगों दिल

By

Published : Feb 6, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 7:32 PM IST

कबीर भजनों से रुड़की के सिंगर्स ने जीता लोगों दिल

रुड़की: लिब्बरहेड़ी गांव निवासी गायिका शिवा चौधरी एवं रुड़की निवासी म्यूजिक कंपोजर निशांत तोमर की जोड़ी ने कबीर भजन तैयार किये हैं. ये कबीर भजन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पसंद आये हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस जोड़ी को नागपुर में आयोजित किए जाने वाले खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव में सम्मानित किया. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने प्रस्तुति की सराहना करते हुए पूरी टीम को सम्मानित किया है.

दरअसल, आयोजन 5 फरवरी को महाराष्ट्र के नागपुर में संपन्न हुआ. जिसमें शिवा चौधरी और निशांत तोमर द्वारा तैयार कबीर भजन यूट्यूब पर बेहद प्रसिद्ध हो रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को यह भजन इतने पसंद आए हैं कि इस वर्ष के नागपुर खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव शिवा एवं निशांत तोमर का कबीर भजनों का कार्यक्रम रखा गया.

पढे़ं-Student in Groom Dress: हरिद्वार में दूल्हे की ड्रेस में परीक्षा देने पहुंचा छात्र, दुल्हन ने किया इंतजार

कार्यक्रम सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चला. शिवा चौधरी की प्रस्तुति पर उपस्थित लोग झूमने को मजबूर हो गए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजाई. कार्यक्रम समाप्ति पर शिवा चौधरी व निशांत तोमर को केंद्रीय मंत्री द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.

इनके साथ ही बैंड के रूप में विभिन्न वाद्य यंत्रों से प्रस्तुति में चार चांद लगाने वाले देहरादून के सुजॉय सिंह, योगेश कुमार, आशीष घिल्डियाल, केतन कुमार और इवान जोजेफ को भी केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया. निशांत तोमर बार एसोसिएशन रुड़की के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुधीर तोमर के पुत्र हैं.

Last Updated : Feb 6, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details