उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्मल अखाड़ा ने तैयार किया 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर, वैक्सीनेशन को लेकर जनता परेशान

हरिद्वार में कोरोना मरीजों को इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. निर्मल अखाड़ा ने ऑक्सीजन से लैस 25 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किया है.

nirmal akhara isolation center
निर्मल अखाड़ा आइसोलेशन सेंटर

By

Published : May 27, 2021, 4:57 PM IST

Updated : May 27, 2021, 5:18 PM IST

हरिद्वारःश्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने निर्मला छावनी हिल बाईपास रोड पर कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर बनाया है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सी रविशंकर और निर्मल अखाड़े के संत ज्ञानदास ने किया. इस आइसोलेशन वॉर्ड में 25 से 35 बेड की सुविधा मौजूद है. जिसमें ऑक्सीजन के साथ खाने-पीने की सारी सुविधाओं की व्यवस्था निशुल्क की गई है.

निर्मल अखाड़ा ने तैयार किया आइसोलेशन सेंटर.

निर्मल अखाड़े के संत जसविंदर सिंह ने बताया कि निर्मला छावनी में कोविड आइसोलेशन वॉर्ड को जनता को समर्पित किया गया है. वॉर्ड को सारी सुविधाओं से लैस किया गया है. जो पूरी तरह से फ्री है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोग निर्मला छावनी में बने आइसोलेशन वार्ड में आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःCOVID VACCINE: भ्रांति के कारण टीका नहीं लगवा रहे वनराजी जनजाति के लोग

वैक्सीनेशन सेंटर कर रहे गुमराह, बैरंग लौट रहे लोग

हरिद्वार के वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन की कमी का मामला सामने आ रहा है. जहां वैक्सीन लग भी रही है, वहां लोगों को घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है. दूसरी ओर कई वैक्सीनेशन सेंटर बिल्कुल खाली पड़े हैं. इतना ही नहीं बाहर से आए लोगों को सेंटर पर यह भी बताने वाला कोई नहीं है कि उन्हें वैक्सीन लगेगी भी या नहीं.

स्लॉट बुक, वैक्सीनेशन सेंटर बंद.

ऐसा ही मामला हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम पर देखने को मिला. जहां आज सुबह से ही वैक्सीन लगाने के लिए लोग जमा होने लगे. लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं था. जिसके बाद लोगों को घर जाने पर मजबूर होना पड़ा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 148, इतनों ने तोड़ा दम

देहरादून से वैक्सीन लगवाने हरिद्वार पहुंची शोभा तोमर ने बताया कि वो सुबह से वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रही हैं, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर न तो कोई ऐसी सूचना चस्पा की गई है कि आज वैक्सीन लगेगी या नहीं. साथ ही सेंटर पर कर्मचारी भी मौजूद नहीं है.

वहीं, अमन सैनी ने बताया की पहले तो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने में ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अब जब रजिस्ट्रेशन हो गया और नंबर आ जाने पर भी वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है. वैक्सीनेशन सेंटर पर आने पर यहां सेंटर बंद मिला है. यह बड़ी लापरवाही है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : May 27, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details