हरिद्वारःआज महाकुंभ 2021 का दूसरा शाही स्नान है. इसी कड़ी में सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने अखाड़े आनंद अखाड़े के साथ हरकी पैड़ी पर पहुंचा. निरंजनी अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश गिरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद अखाड़े के महामंडलेश्वरों ने मां गंगा में स्नान किया. वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के साथ नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र बीर विक्रम शाह शामिल रहे.
निरंजनी अखाड़े के साथ सहयोगी अखाड़ा आनंद अखाड़ा के साधु संतों ने भी शाही स्नान किया. स्नान से पहले निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, सचिव रविंदपुरी महाराज समेत तमाम साधु-संतों ने विधि-विधान के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद सभी साधु-संतों ने गंगा स्नान किया. इस दौरान बड़ी संख्या में नागा संन्यासी भी मौजूद रहे. सभी संतों का उत्साह देखते ही बन रहा था.