उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजसी ठाठ-बाट से कुंभ का पहले शाही स्नान करने पहुंचे अखाड़े

आज महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. वहीं, अखाड़े भी एक के बाद शाही स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.

niranjani-arena-reaching-for-snna-in-royal-style
राजसी ठाठ-बाट से शाही स्नान के लिए पहुंच रहे अखाड़े

By

Published : Mar 11, 2021, 2:00 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार आज सनातन रंग में रंगी नजर आ रही है. कुंभ मेले के पहले शाही स्नान महाशिवरात्रि के मौके पर सातों संन्यासी अखाड़े भव्य रूप से शाही स्नान कर रहे हैं. इसी को लेकर निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से हमारे संवाददाता आशु शर्मा ने खास बातचीत की.

राजसी ठाठ-बाट से शाही स्नान के लिए पहुंच रहे अखाड़े

निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि निरंजनी और आनंद अखाड़ा भव्य रूप से साईं शंकर से हरकी पैड़ी जा रहे हैं. हजारों की संख्या में नागा संन्यासी, साधु-संत भव्य रूप से शाही स्नान करेंगे. ब्रह्मकुंड से स्नान कर वापस अखाड़े की छावनी में आएंगे. उन्होंने बताया कि हरिद्वार एक अध्यात्मिक नगरी है. आज धर्मनगरी हरिद्वार का दिव्य रूप देखने को मिल रहा है, क्योंकि 36 करोड़ देवी-देवताओं का आगमन आज धर्म नगरी हरिद्वार में हो रहा है.

पढ़ें-सात संन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा आज धर्मनगरी का नजारा अद्भुत लग रहा है. निरंजनी अखाड़े द्वारा शाही स्नान में हमारे इष्ट देव कार्तिक भगवान शाही स्नान करने जा रहे हैं. हम उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भी धन्यवाद करते हैं. उन्होंने घोषणा की है कि किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है, इसलिए श्रद्धालु हरिद्वार आएं. आज हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की वर्षा की गई. इस तरह का कार्य पूर्व के मुख्यमंत्री को भी करने चाहिए थे. हम उनको आशीर्वाद देते हैं कि 2022 के चुनाव में भी वह मुख्यमंत्री के पद पर ही रहे. आज धर्मनगरी भगवा रंग में रंगी है और एक समय ऐसा आएगा पूरा देश ही भगवा के रंग में होगा.

पढ़ें-हरिद्वार कुंभ : महाशिवरात्रि आज, शाही स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब

बता दें महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. आम श्रद्धालुओं के लिए हरकी पैड़ी पर स्नान का समय सिर्फ सुबह 6 से 8 बजे तक रहा. इसके बाद हरकी पैड़ी को खाली कराया गया है और संतों के शाही स्नान के लिए पूरा धोया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details