हरिद्वार: कोरोना की लड़ाई में निरंजनी अखाड़ा मदद को आगे आया है. कोविड-19 की दूसरी लहर में प्रदेश में संक्रमण फिर एक बार तेजी से फैल रहा है. ऐसे में महंत रवींद्र पुरी ने मदद को हाथ बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा है.
कोविड से लड़ाई में सहयोग हेतु 50 लाख रुपए की मदद देने पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने निरंजनी अखाड़े का आभार जताया है. सीएम तीरथ ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ इस जंग में संत समाज का यह योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. हम सभी मिलकर कोविड से लड़ाई अवश्य जीतेंगे.