हरिद्वार: श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विहिप के धन संग्रह अभियान में 21 लाख रुपए दान किए हैं. अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पद्म सिंह को संयुक्त रूप से 21 लाख रुपए का चेक सौंपा. वहीं मंदिर निर्माण में सभी संत और महात्माओं से सहयोग करने के लिए श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने एक प्रस्ताव लाने की घोषणा भी की है.
अयोध्या राम मंदिर के लिये दिया 21 लाख का दान. गुरुवार को निरंजनी अखाड़े में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 21 लाख रुपये का चेक सौंपने के अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सबके प्रभु हैं. हम सबके कण-कण में भगवान श्रीराम बसते हैं. भगवान राम के मंदिर के लिए सहयोग करने की अभी शुरुआत की है. देश के सभी संत और महंतों से भगवान श्रीराम मंदिर के लिए अपना सहयोग देने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2021: केंद्र की SOP पर हरदा की चुटकी, कहा- राज्य सरकार के लिए गॉड सेंड अपॉर्चुनिटी
इसके साथ ही श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि सभी संत और महात्मा श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करें, इसके लिए एक प्रस्ताव पारित करने जा रहे हैं. वहीं विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर समर्पण निधि के लिए श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा की ओर से 21 लाख रुपये का चेक दिया गया है. इससे पूरे देश में संदेश जाएगा कि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इसमें आगे आएंगे. श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी शुरू से ही श्रीराम मंदिर निर्माण के आंदोलन के लिए सहयोग करता आया है.
वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पद्म सिंह ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी हमेशा से ही धर्म-कर्म और सामाजिक कार्यों में सर्वोच्च भूमिका निभाता आया है. मंदिर निर्माण में हर व्यक्ति अपना योगदान दे रहा है. संत-महंतों के आशीर्वाद से विश्व का सबसे बड़ा दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर बनने जा रहा है.