उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व में 9 दिनों से आउटसोर्स कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी, मांगों पर अड़े कर्मचारी - कर्मचारियों के आंदोलन

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों के आंदोलन को आज 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी है. वहीं, कर्मचारियों की तरफ से भी साफ कर दिया है कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

Rajaji Tiger Reserve
Rajaji Tiger Reserve

By

Published : Oct 14, 2022, 7:06 PM IST

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का कार्य बहिष्कार अभी भी जारी है. पार्क के गौहरी रेंज में आज भी हड़ताली कर्मियों ने आंदोलन किया. इस आंदोलन में चीला, गोहरी, रवासन और मोतीचूर सहित अन्य रेंजों के संविदा कर्मी शामिल हुए.

वहीं, कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मियों का कहना है कि अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. 9 दिन बीत चुके हैं, मगर अब तक उनकी मांगों के संबंध में पार्क प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई. यह हड़ताली कर्मी रोज विभिन्न रेंजों में घूमकर अपना धरना दे रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई न की गई तो वह अपने परिवार समेत देहरादून में स्थित पार्क मुख्यालय में धरना देने को बाध्य होंगे.
पढ़ें-खटीमा मंडी समिति पहुंचकर CM धामी ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

कार्य बहिष्कार से बढ़ सकता है संकट: कुछ दिनों बाद दीपावली का पर्व है. इस पर्व के दौरान हर वर्ष पार्क महकमे द्वारा रेड अलर्ट घोषित किया जाता है. दीपावली के दौरान कई शिकारी उल्लू की तलाश में जंगलों का रुख करते हैं. दीपावली के दौरान उल्लुओं की तंत्र मंत्र की पूजा में बहुत ही महत्व होता है. ऐसे में पार्क में किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए रेड अलर्ट घोषित किया जाता है. इस दौरान होने वाली नियमित गश्त में इन संविदा कर्मियों की भूमिका भी बहुत अहम होती है. यह संविदाकर्मी नियमित वनकर्मियों के साथ कठिन परिस्थितियों में रात दिन गश्त करते हैं. मगर इस बार इन के हड़ताल पर चले जाने के कारण ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है.

क्या कहते हैं आला अधिकारी:वन्य जीव प्रतिपालक प्रशांत हिंदवान का कहना है कि आउट सोर्स कर्मियों की हड़ताल अभी जारी है. आउटसोर्स कर्मियों से कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है. कुछ मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है, राजाजी के निदेशक भी अभी विदेश दौरे पर है. उनके आने के बाद वार्ता कर आउटसोर्स कर्मियों की समस्या का समाधान कर हड़ताल खत्म करवा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details