- शिक्षक दिवस आज
देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. दरअसल उन्होंने अपने छात्रों से इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी.
- 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार
केंद्र सरकार की ओर से 5 सितंबर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाया जाएगा और शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की शुरुआत की जाएगी. इस साल 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 5 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा.
- येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में सात सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. आज टिहरी, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
- कांग्रेस परिवर्तन यात्रा
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का पहला चरण कुमाऊं से शुरू हो चुका है. आज ये यात्रा नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा जाएगी. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं और बाइक रैली निकाली जाएगी. रामनगर, जसपुर ,काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी.
- गलत नियुक्तियों के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्ति के विरोध में आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग भी करेंगे.
- यूजीसी नेट के लिए आवेदन की लास्ट डेट
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज तक आवेदन लेगा. जो छात्र अभी अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वो आज अप्लाई कर दें. परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 6 सितंबर 2021 है. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा.
- SBI अलर्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 44 करोड़ खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. बैंक की कुछ सर्विसेज आज रात 1.35 तक प्रभावित रहेंगी. इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, योनो, योनो बिजनेस, योनो लाइट, आईएमपीएस जैसी सर्विसेज प्रभावित होने वाली हैं.
- मासिक शिवरात्रि
भाद्रपद मास की मासिक शिवरात्रि आज. मासिक शिवरात्रि का पर्व हर मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आज पड़ रही है.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास
आज देशभर में मनाया जाएगा शिक्षक दिवस. 44 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार. कालाढूंगी विधानसभा पहुंचेगी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा. उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट. गलत नियुक्तियों को लेकर आम आदमी पार्टी करेगी प्रदर्शन. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today