लक्सर: रेलवे स्टेशन पर बने ओवर ब्रिज के कुछ हिस्से में टाइल्स नहीं लगने के कारण इसमें जलभराव की समस्या हो रही थी. इस कारण लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद ओवर ब्रिज के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है, जिसके बाद यात्रियों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है.
गौर हो कि लक्सर में रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बना हुआ है. कुछ साल पहले विभाग की ओर से पुल की मरम्मत का कार्य कराया गया था, लेकिन पुल के कुछ हिस्से में टाइल्स न लगने के कारण ये हिस्सा नीचा और गहरा हो गया था. साथ ही बारिश के दौरान इस हिस्से में जलभराव की समस्या बनी रहती थी. रेल यात्रियों के अलावा नगर के लोग भी सीमली शिवपुरी रेलवे कॉलोनी, मेन बाजार, लोको बाजार आदि आने जाने के लिए इसी फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में फुट ओवरब्रिज पर जलभराव होने से रेल यात्रियों के अलावा नगर के लोगों को भी आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता था.