उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया बनी आत्महत्या की वजह, नवविवाहिता ने लगाई फांसी, जानें मामला - haridwar suicide update news

हरिद्वार में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नविवाहिता और उसके पति के बीच झगडे़ का कारण सोशल साइट्स थी, लेकिन पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उधर लड़की के परिजनों ने सुसराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

haridwar
haridwar

By

Published : Nov 7, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 7:27 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में शादी के महज छह माह के भीतर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नविवाहिता और उसके पति के बीच झगडे़ का कारण सोशल साइट्स थी, जिसे लेकर विवाद हुआ. जिससे नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं, लड़की के परिजनों ने सुसराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.

घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की धीरवाली इलाके का है. जहां नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता का पति लक्सर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बतौर सहायक प्रबंधक के तौर पर तैनात है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच शनिवार रात झगड़ा हुआ था.

पढ़ें:काशीपुर में AIIMS स्थापना की मांग तेज, विभिन्न संगठनों ने बैठक कर बनाई रणनीति

एसएसआई ज्वालापुर नितेश शर्मा ने बताया कि डॉ. शरद कुमार चौहान निवासी धीरवाली ने बताया कि उनकी पुत्रवधु राजश्री (22) पत्नी वैभव चौहान ने पंखे से लटक कर जान दे दी. हालांकि राजश्री के परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजश्री बिजनौर की रहने वाली है और छह माह पहले ही उसकी शादी वैभव चौहान से हुई थी.

Last Updated : Nov 7, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details