उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, कही ये बात - जिला सत्र न्यायाधीश विवेक भारती

लक्सर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर जिला सत्र न्यायाधीश विवेक भारती ने कहा कि बार और बेंच के बीच आपसी सामंजस्य जरूरी है, क्योंकि दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं.

Laksar bearers took oath
लक्सर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

By

Published : Dec 23, 2021, 3:46 PM IST

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक भारती ने नव निर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश विवेक भारती (District Sessions Judge Vivek Bharti) ने कहा कि बार और बेंच के बीच आपसी सामंजस्य (harmony between bar and bench) होना आवश्यक है. दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. बार और बेंच की समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठ कर कर लेना चाहिए. उन्होंने नवनिर्वाचित तहसील बार अध्यक्ष सेठपाल सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए होगा त्रिकोणीय मुकाबला

लक्सर बार एसोसिएशन (Laksar Bar Association) अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी सचिव विनोद कुमार शर्मा और समस्त कार्यकारिणी को शपथ (Laksar bearers took oath) दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और संचालन एडवोकेट शर्मा ने किया. इस मौके पर डीएसपी बहादुर सिंह चौहान, पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ठ समेत अधिवक्ता गण शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंःसतपाल महाराज के हाईकोर्ट शिफ्ट करने वाले बयान पर भड़के वकील, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details