लक्सरःहरिद्वार के लक्सर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक भारती ने नव निर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश विवेक भारती (District Sessions Judge Vivek Bharti) ने कहा कि बार और बेंच के बीच आपसी सामंजस्य (harmony between bar and bench) होना आवश्यक है. दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. बार और बेंच की समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठ कर कर लेना चाहिए. उन्होंने नवनिर्वाचित तहसील बार अध्यक्ष सेठपाल सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.