उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहकारी गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ - hindi latest news

सहकारी गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को शपथ ली. शपथ समारोह के दौरान कार्यक्रम में गन्ना भुगतान और किसानों की समस्याओं को लेकर चिंता जताई गई. साथ ही किसानों की समस्या जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.

sugarcane-society-of-mangalore-took-oath-in-roorkee.
नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ.

By

Published : Nov 27, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 11:39 PM IST

रुड़की: मंगलौर क्षेत्र के सहकारी गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को शपथ ली. गन्ना विकास समिति की चेयरमैन रेणु रानी और उप चेयरमैन रामरती ने शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया. समारोह के दौरान कार्यक्रम में गन्ना भुगतान और किसानों की समस्याओं को लेकर चिंता जताई गई. साथ ही किसानों की समस्या जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.

नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ.

बता दें कि, मंगलौर के सहकारी गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह रखा गया. जिसमें सभी डायरेक्टर और उपसभापति व सभापति ने शपथ ली. वहीं, किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में काफी संख्या में किसान पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं को सभापति के सामने रखा.

पढ़ें- उत्तराखंड: किसानों को बंदरों के आतंक से मिलेगी निजात, हिमाचल की तर्ज पर बनेगा कानून

सभापति के प्रतिनिधि सुशील राठी ने बताया कि किसानों की हर समस्या का निवारण जल्द से जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी में किसानों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सड़कों पर लगी गन्ना ट्रॉली की लंबी लाइनों को भी जल्द से जल्द खत्म कराने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Nov 27, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details