उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत - Roorkee news

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बंशीधर भगत पहली बार रुड़की पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया.

roorkee
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

By

Published : Jan 24, 2020, 10:03 PM IST

रुड़की: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शिक्षानगरी रुड़की पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के विधायकों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

शुक्रवार को रुड़की के मंडावली गांव पहुंचे नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही नगर विधायक प्रदीप बत्रा और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के कैंप कार्यालय पर भी प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हुआ.

ये भी पढ़ें:रुड़की: थाने में भिड़े किन्नरों के दो गुट, जमकर किया हंगामा

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे, उन्होंने बताया कि अभी रुड़की में वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. उन्होंने बताया आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का ही कमल खिलेगा, इसके लिए वे अभी से कार्य में जुट गए हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने यातायात के नियमों का भी जमकर उल्लंघन किया. कार्यकर्ता दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग और बिना हेटमेट की बाइक चलाते नजर आए. इस दौरान पार्टी के बड़े नेता भी यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने में पीछे नही रहे. काफिले में दर्जनभर से अधिक गाड़ियां हूटर बजाते हुए सुनाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details