उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर क्षेत्र में कूड़े के ढेर में पड़ी मिली नवजात, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस - कलियर में कूड़े के ढेर में पड़ी मिली नवजात बच्ची

रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के गंगनहर किनारे कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया और उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है.

पिरान कलियर
पिरान कलियर

By

Published : Oct 13, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 6:48 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर क्षेत्र के गंगनहर किनारे कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली है, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोती हुई नवजात बच्ची को सावधानी से उठाकर हाॅस्पिटल पहुंचाया. उसका रुड़की सिविल अस्पताल में चेकअप करवाया और देखभाल के लिए शिशु अनाथालय श्रीराम आश्रम श्यामपुर हरिद्वार के सुपुर्द किया है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पिरान कलियर दरगाह पीर गैब अली शाह के पास से गुजर रहे लोगों ने किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी. सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर में देखा तो एक नवजात बच्चा कपड़ों में लपेटकर रखा था.

पढ़ें:पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा दे रही अनुकृति गुसाईं, दून में खोला शोरूम

इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि बच्ची करीब 2 दिन की है. पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है. बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details