उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भेल के पास झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, हालत नाजुक - झाड़ियों में मिली बच्ची

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भेल के एचआरडीसी चौक के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली है. पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया है.

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची

By

Published : Feb 13, 2021, 5:02 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक नवजात बच्ची गंभीर अवस्था में मिली. स्थानीय लोगों ने बच्ची को उठाकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. बच्ची को ऑक्सीजन लगाकर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

झाड़ी मिली नवजात, जारी है इलाज.

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भेल के एचआरडीसी चौक के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची के मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, किसी ने नवजात बच्ची को जन्म के बाद झाड़ियों में फेंक दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी है.

नवजात बच्ची को पुलिस द्वारा करीब 11:30 बजे अस्पताल लाया गया है. उस समय बच्ची की धड़कन कमजोर थी. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बच्ची को ऑक्सीजन लगाकर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

-डॉक्टर प्रभजोत, महिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details