हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मानवता और ममता दोनों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां श्यामपुर थाना क्षेत्र में मंदिर के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली है. झाड़ियों में पड़ी बच्ची रो रही थी, तभी उसके रोने के आवाज कुछ लोगों के कानों तक पहुंची और पुलिस को मामले की सूचना दी.
मंदिर के पास झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती
हरिद्वार में मंदिर के पास झाड़ियों में 8 से 10 दिन की नवजात बच्ची मिली है. पुलिस ने बच्ची को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र के कांगड़ी गांव में शेरावाली माता का मंदिर है. वहीं, कुछ लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई थी, उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा तो वहां पर नवजात बच्ची पड़ी हुई थी. लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस.
पढ़ें-उत्तराखंड STF का 'मिशन साउथ इंडिया', 50 हजार का इनामी बदमाश पत्नी-गुर्गे के साथ गिरफ्तार
श्यामपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बच्ची को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार देकर बच्ची को महिला अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष श्यामपुर ने बताया कि नवजात की उम्र 8 से 10 दिन की लग रही है. इस बच्ची को यहां कौन रखकर गया है. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.