उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की के निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही मां - रुड़की के निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत

रुड़की और आसपास के देहात क्षेत्रों में अस्पतालों में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. पिरान कलियर के एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद अब लंढौरा में गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत का मामला सामने आया है.

Etv Bharat
रुड़की के निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत

By

Published : Dec 15, 2022, 8:02 PM IST

रुड़की:डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत (newborn baby death in roorkee) हो गई. अब उसकी मां जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. मामला लंढौरा का है. जहां रहने वाली एक महिला को 27 नवंबर को नगला इमरती स्थिति स्वास्तिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत (child died during delivery) हो गई. जिसके बाद महिला की भी तबीयत बिगड़ गई.

आनन-फानन में महिला को ऋषिकेश एम्स भर्ती कराया गया. जहां महिला का उपचार जारी है. डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक बताई है. जिसके बाद महिला के परिजन अस्पताल के बाहर धरना (protest outside the hospital) देकर बैठ गए हैं. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, रुड़की और आसपास के देहात क्षेत्रों में कुकुरमुत्तों की तरह उगे अस्पतालों में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग सोया है. पिरान कलियर के एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद अब लंढौरा में गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण शिशु की मौत हुई है. अब महिला भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

पढे़ं-Sports Year Ender 2022 : क्रिकेट की दुनिया से इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, इनका फैसला सुनकर लोग हुए हैरान

नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि ये सब स्वास्तिक हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुआ है. बच्चे की मौत की खबर भी देर से दी गई. महिला का झोलाछाप डॉक्टरों ने इलाज किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details