उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरेंद्र गिरि के बाद कौन बनेगा अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष ने खोला राज

नरेंद्र गिरि की मौत के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद नए अध्यक्ष के चुनाव में जुट गया है. नए अध्यक्ष को लेकर जल्द ही प्रयागराज में 13 अखाड़ों की बैठक होगी.

Akhil Bharatiya Akhara Parishad
Akhil Bharatiya Akhara Parishad

By

Published : Sep 25, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 4:47 PM IST

हरिद्वार:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष किसे चुना जाएगा, इसको लेकर कवायद तेज हो गई है. पांच अक्टूबर के बाद सभी 13 अखाड़ों की एक बैठक होगी. बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा होगी. उसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. ये जानकारी शनिवार को हरिद्वार पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने दी.

देवेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र गिरि की मृत्यु की सूचना मिलते ही वह आधे घंटे बाद ही प्रयागराज पहुंच गए थे. जैसे ही वह प्रयागराज पहुंचे उन्होंने नरेंद्र गिरि को कमरे में नीचे लेटा हुआ पाया. अब जब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है, तो ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि जल्दी ही नरेंद्र गिरि के हत्यारों का पता लग जाएगा. क्योंकि नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट फर्जी है. वह आत्महत्या करने वाले व्यक्ति नहीं थे.

नरेंद्र गिरि के बाद कौन बनेगा अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष

पढ़ें-जानिए क्या है बलबीर गिरि का उत्तराखंड से कनेक्शन और कैसे थे आनंद से रिश्ते

देवेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा दूसरों को परेशानी से निकालने में मदद की है. अब वह जब खुद परेशान थे, तो वह इस तरह का कदम नहीं उठा सकते. अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष के चयन पर बोलते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही अखाड़ा परिषद प्रयागराज में बैठक बुलाएगा और अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगा. जिसका चयन सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि करेंगे.

वहीं उन्होंने कहा कि नरेंद्र गिरि ने जिस तरह से अखाड़ा परिषद का संचालन किया है, वह अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है. अब जब नए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का चयन करना है तो नया अध्यक्ष भी ऐसा ही होगा जो अखाड़ा परिषद को बुलंदियों तक पहुंचाएगा. अध्यक्ष के पद पर उसे ही बैठाया जाएगा जो अखाड़ा परिषद की गरिमा बनाकर रखेगा.

उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को नरेंद्र गिरि की षोडशी है. उसके बाद अखाड़ा परिषद जल्द ही सभी 13 अखाड़ों की मीटिंग बुलाएगा और अपने नए अध्यक्ष का चयन करेगा. फिलहाल हम इंतज़ार कर रहे हैं कि जल्द ही सीबीआई नरेंद्र गिरि के हत्यारों का पता लगाएं.

Last Updated : Sep 25, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details