उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ा रहा ये गांव, प्रधान खुद के खर्च से करवाते हैं सफाई - ग्राम प्रधान इमरान न्यूज

नगर के हरजोलीझोझा गांव में सफाई व्यवस्था देखने योग्य है जहां पर ग्राम प्रधान समय-समय पर सफाई करा कर पूरे गांव में स्वच्छ भारत मुहिम को आगे बढ़ा रहे है.

ग्रामप्रधान ने उठाया ये कदम

By

Published : Oct 7, 2019, 4:42 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार जिले के हरजोलीझोझा गांव में सफाई व्यवस्था देखने योग्य है, जहां पर ग्राम प्रधान समय-समय पर सफाई करा कर पूरे गांव में स्वच्छ भारत मुहिम को आगे बढ़ा रहे है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान द्वारा रोजाना सफाई कराई जाती है. सफाई को लेकर ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान का धन्यवाद किया.

वहीं, सफाई कर्मचारीयों का कहना है कि वे प्रतिदिन पूरे गांव में ग्राम पंचायत से मिले ट्रैक्टर के द्वारा सफाई करते हैं और ग्राम प्रधान से उन्हें सफाई व्यवस्था में काफी सहयोग मिलता है. वहीं, ग्राम प्रधान भी इस ओर अग्रसर हैं. गांव की सफाई के लिए जो पैसा लगता है वे अपने निजी खर्च से लगाते है. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सरकार से मांग की है कि उनका मानदेय उन्हें प्रत्येक माह दिया जाए क्योंकि जो मानदेय उनको मिलता है. वह प्रधान द्वारा दिया जाता है.

ग्रामप्रधान ने उठाया ये कदम

वहीं ग्राम प्रधान इमरान का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव के अंदर सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से रखी गई है. गांव में नालियां, सड़कें,व गलियां साफ-सुथरी रखी जाती हैं. जिससे गांव में बीमारीयां न फैलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details