हरिद्वार: उत्तराखंड चारधाम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब हरिद्वार में भी पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तीन काउंटर खोले हैं. हरिद्वार में चारधाम रजिस्ट्रेशन का नया काउंटर पंतद्वीप पार्किंग में खोला गया है. हालांकि अभी यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. गुरुवार को हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने पंतद्वीप पार्किंग का निरीक्षण किया.
इस दौरान वहां तीर्थयात्रियों को 48 घंटे अंदर जरूरी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पंतद्वीप पार्किंग में बने नए चारधाम रजिस्ट्रेशन काउंटर पर यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था, मेडिकल की सुविधा, पीने के लिए पानी की सुविधा और टेंट आदि की व्यवस्थाओं को इंतजाम जल्द से जल्द किया जाए.
पढ़ें-उत्तराखंड की बर्फीली चोटियों पर लापरवाही ट्रेकर्स के लिए बन रही आफत, एडवेंचर पॉलिसी की जरूरत