हरिद्वार: संपत्ति विवाद में एक भतीजे ने नशे की हालत में अपने साथी के साथ मिलकर ताऊ के घर के बाहर फायरिंग की. घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला डांट निवासी तीर्थ पुरोहित के घर के बाहर फायरिंग की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद तीर्थ पुरोहित के बेटे विनीत ने ज्वालापुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, जिसमें विनीत के का चचेरा भाई और उसके साथी की करतूत दिखी. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की जांच में पता चला कि विनीत के घर के बाहर फायरिंग करने वाला कोई नहीं बल्कि विनीत शर्मा का ही चचेरा भाई तरुण खेवडिया है. जिसने संपत्ति विवाद में अपने दोस्त के साथ मिलकर नशे की हालत में ताऊ के घर के बाहर फायरिंग की है. घटना का खुलासा एसएसआई संतोष सेमवाल ने किया. उन्होंने बताया पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया. घटना में शामिल आरोपी चचेरे भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.