रुड़की: राज्य व केंद्र सरकार खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को संवारने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है. इसके लिए खेल मैदान और स्टेडियमों को खेलों के मुताबिक, संवारा जा रहा है. इसी कड़ी में रुड़की शहर के नेहरू स्टेडियम और शहर के राजकीय इंटर कॉलेज स्थित खेल मैदान के लिए राज्य सरकार ने पांच-पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि इस राशि से जल्द ही स्टेडियन और खेल मैदान का कायाकल्प होगा. जिसमें खिलाड़ियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी.
आपको बता दें रुड़की शहर के एक मात्र नेहरू स्टेडियम को युवा खिलाड़ियों की सुविधाओं के हिसाब से तैयार करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इसके साथ ही शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान के लिए भी पांच करोड़ की योजना को मंजूरी मिल चुकी है. नगर विधायक के प्रस्ताव पर दस करोड़ रुपए से इन खेल मैदानों का कायाकल्प होगा. साथ ही खिलाड़ियों के लिए इससे सहूलियत भी होगी.
करीब एक साल पहले रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की नेहरू स्टेडियम व जीआईसी के खेल मैदान को खेल सुविधाओं के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी. अब जीआईसी के खेल मैदान के लिए ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग को पांच करोड़ रुपए की लागत से खेलों के अनुरूप तैयार करने के लिए अधिकृत किया गया है.