ऋषिकेशः केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक नमामि गंगे के कार्यों में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. लोगों का आरोप है कि परियोजना के तहत नगर की सड़कों में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. बीते रोज रेत से भरा ट्रक और शुक्रवार को सवारियों से भरी बस मिट्टी में धंस गई. बावजूद इसके कार्यदायी संस्था कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है.
बता दें कि इन दिनों ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत 150 करोड़ की लागत का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और सड़क किनारे सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. जिसके चलते लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिकायत के बावजूद भी कार्यदायी संस्था संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.