रुड़की: मेयर गौरव गोयल पर उनके ही एक पूर्व कर्मचारी नीरज अग्रवाल द्वारा नालों की सफाई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. मामले में अब नीरज अग्रवाल ने मेयर और उनके सहयोगियों पर उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर माफी मांगने की पोस्ट डालने का आरोप लगाया है. नीरज अग्रवाल का कहना है कि वह पुलिस को तहरीर देकर मेयर और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
बता दें कि कुछ दिन पहले मेयर गौरव गोयल पर नीरज अग्रवाल ने नगर निगम द्वारा नालों की सफाई के लिए बनाये गए नाला गैंग में घोटाला करने का आरोप लगाया था. इसके बाद कांग्रेस से लेकर भाजपा नेताओं ने भी जांच की मांग की थी. नीरज अग्रवाल का आरोप है की मेयर और उनके सहयोगी शहर की जनता के साथ खिलवाड़ करते हुए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.