हरिद्वार :उत्तराखंड और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी का अस्थियां शुक्रवार को हरिद्वार के कनखल स्थित सती घाट पर विसर्जित की गई. इस दौरान रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा और पत्नी अपूर्वा शुक्ला समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. रोहित की अस्थियां उज्ज्वला शर्मा के भतीजे ने गंगा में प्रवाहित की.
गंगा में विसर्जित की गई रोहित की अस्थियां पढ़ें- प्राकृतिक नहीं थी रोहित शेखर की मौत, दिल्ली पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज
एनडी तिवारी से जुड़े कई लोग रोहित को श्रद्धांजलि देने के लिए गंगा घाट पर पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान कांग्रेस का कोई भी नेता वहां मौजूद नहीं था. हालांकि, इस मौके पर मीडिया ने रोहित की पत्नी अपूर्वा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की. अपूर्वा ने सिर्फ इतना कहा कि भगवान रोहित की आत्मा को शांति दे.
रोहित का मां उज्ज्वला शर्मा ने कहा कि भगवान उनके बेटे को अपने चरणों में स्थान दे. रोहित ने कम समय में ही राजनीति में अच्छा मुकाम हासिल किया था. रोहित के ऐसे चले जाने से मुझे और मेरे परिवार को काफी क्षति हुई है. भगवान को शायद यही मंजूर था. मेरे बेटे ने अपने जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई अपने पिता का हक पाने के लिए लड़ी थी, जिसमें उसने जीत हासिल की थी. उस वक्त नारायण दत्त तिवारी जी के आसपास के लोग षड्यंत्रकारी थे. राजनीति में ऐसे लोग काफ़ी होते है.
पढ़ें- वन विभाग और रेलवे की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हाथी, मौत का आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप
रोहित की मौत के लेकर उनकी मां ने कहा कि उनके बेटे की मौत के पीछे कौन है इसकी जांच होनी चाहिए. रोहित का जाना उनके लिए बड़ा सदमा है. हालांकि रोहित की मौत को लेकर उन्होंने किसी पर भी अपना शक जाहिर नहीं किया है. उन्होंने इस मामले में सिर्फ इतना कहा कि प्रशासन अपनी प्रक्रिया करता है. अगर उनको मालूम होता है कि मेरे बेटे की हत्या हुई है तो यह रहस्य उजागर होना चाहिए.
बता दें कि रोहित की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच सौंप दी है. क्योंकि रोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया है कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं थी.