उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने बिना इजाजत आयोजित की सभा, बीजेपी के लिए मांगा वोट

रुड़की में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से प्रशासन के बिना अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश ने मंच से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते नजर आये. उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने हज कोटा बढ़ाने, ट्रिपल तलाक समेत मुस्लिम समाज से जुड़े मुद्दों पर काफी काम किया है.

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच कार्यक्रम

By

Published : Apr 5, 2019, 10:16 PM IST

रुड़कीःलोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन रुड़की में आचार संहिता की नियमों का जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है. यहां पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से प्रशासन के बिना अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में लोगों को पकवान भी परोसे गए. वहीं, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश कुमार मामले से अपना बचाव करते नजर आये.

रुड़की में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच कार्यक्रम.


दरअसल, रुड़की में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम संयोजक प्रशासन से इसकी अनुमति लेना भूल गए. इसी को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल पूछे तो मुख्य अतिथि भड़क गए. मामला बढ़ता देख कार्यक्रम में मौजूद नेताओं को बीच में आना पड़ा. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश ने मंच से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते नजर आये. उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने हज कोटा बढ़ाने, ट्रिपल तलाक समेत मुस्लिम समाज से जुड़े मुद्दों पर काफी काम किया है.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंड: कल श्रीनगर में रैली करेंगे राहुल गांधी, आलू खरीदने में जुटे BJP कार्यकर्ता

वहीं, इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिमों का बीजेपी की सरकार बनाने में बड़ा योगदान रहेगा. योगी के ईद ना मनाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मीडिया ने बयान को तोड़-मोड़ कर पेश किया है. पिछले 5 सालों में बीजेपी की सरकार ने तमाम मजहब के त्योहारों की बधाई मुस्लिम समाज को दी है. वहीं, मुस्लिम समुदाय से बीजेपी की पक्ष में मतदान करने की अपील की. उधर कार्यक्रम की खबर लगते ही पुलिसकर्मी और एलआईयू की टीम कार्यक्रम स्थल पहुंचे, तब तक कार्यक्रम समाप्त हो चुका था.


कई सत्ताधारी लोग सत्ता के नशे में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है कि सत्ता पक्ष पर आचार संहिता लागू होती है या नहीं. साथ ही प्रशासन इन सत्ताधारियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details