रुड़कीःलोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन रुड़की में आचार संहिता की नियमों का जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है. यहां पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से प्रशासन के बिना अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में लोगों को पकवान भी परोसे गए. वहीं, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश कुमार मामले से अपना बचाव करते नजर आये.
दरअसल, रुड़की में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम संयोजक प्रशासन से इसकी अनुमति लेना भूल गए. इसी को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल पूछे तो मुख्य अतिथि भड़क गए. मामला बढ़ता देख कार्यक्रम में मौजूद नेताओं को बीच में आना पड़ा. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश ने मंच से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते नजर आये. उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने हज कोटा बढ़ाने, ट्रिपल तलाक समेत मुस्लिम समाज से जुड़े मुद्दों पर काफी काम किया है.