हरिद्वार: केंद्र द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA)की सात सदस्यीय टीम आज जिले में स्थित हर की पैड़ी पहुंची. इस दौरान टीम ने जिले में बाढ़ नियंत्रण क्षमताओं की जानकारी ली. टीम ने हरकी पैड़ी से लेकर मायापुर बैराज तक बाढ़ नियंत्रण के तरीके और लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
गौर हो कि बारिश के इस मौसम में देश भर के विभिन्न राज्यों में बाढ़ से हाहकार मचा हुआ है. ऐसे में बड़ी नदियों के किनारे बसे शहरों में बाढ़ से निपटने के लिए किए गए इंतजामों को केंद्र सरकार द्वारा न केवल परखा जा रहा है. बल्कि, आपात स्थिति में किस तरह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जिला प्रशासन के साथ मिल कर प्रभावी कदम उठा सकती हैं. इसका भी जायजा लिया जा रहा है. इसके तहत आज हरिद्वार में मॉक ड्रिंक का भी आयोजन किया गया.