हरिद्वार:रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य आरजी आनंद ने बच्चों से जुड़ी सभी समस्याओं को सुना.
इस दौरान आनंद ने आयोग से जुड़ी कई जानकारियों लोगों को दी. उन्होंने बताया कि को छह से 14 साल की उम्र तक के बच्चों की बाल मजदूरी पर रोक लगानी है. इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को बच्चों की उचित देखरेख करने के लिए दिशानिर्देश दिए.
पढ़ें- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा, दो की मौत
आयोग की विधिक सलहाकार निधि शर्मा कौशल ने बताया कि आयोग ने फीस को लेकर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाया गया है. बच्चों की सुरक्षा के लिए मैनुअल भी तैयार किए गए है. निजी प्ले स्कूलों के नियमन और आवासीय सुविधाओं को लेकर दिशानिर्देश बनाये. बच्चों की स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित कई कदम उठाए गए हैं. आयोग की तरफ से पूरा प्रयास किया गया है कि इनका प्रभावी रुप से क्रियान्वयन हो.
इन सब के अलावा जो बच्चे आधार कार्ड बनने से वंचित रहे गए थे शिविर में उन बच्चों का आधार कार्ड बनवाया गया. इसके साथ ही उनके स्वास्थ संबंधित समस्याओं को सुना और उपचार भी किया गया.
निधि शर्मा कौशल ने बताया कि आयोग की टीम ने लगातार दो दिन सभी सरकारी स्कूलों व बाल अधिकार संरक्षण से जुड़े सभी विभागों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी पाई गई. कौशल के मुताबिक शिक्षा व स्वास्थ के क्षेत्र में काफी सुधार की जरुरत है.