रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की में तहसील दिवस के मौके पर डीएम ने जिले के अधिकारियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोगों की समस्या सुनने के निर्देश दिए हैं. लेकिन रुड़की के खंड विकास अधिकारी डीएम के आदेश को कुछ नहीं समझते हैं.
रुड़की नारसन ब्लॉक के खंडविकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी पर अफसरशाही इतनी हावी है कि उनके पास फरियादियों की फरियाद सुनने का बिल्कुल भी समय नहीं है. भगवान सिंह नेगी से मिलने के लिए फरियादियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. इसके अलावा अधिकांश समय खंडविकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी अपनी कुर्सी से नदारद रहते हैं. आलम ये है कि फरियादी हर दिन अधिकारी से मिलने के लिए दफ्तर में घंटों इंतजार करते हैं.
क्या कहते हैं फरियादीः खंडविकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी के पास अपने फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी सोहन सिंह आर्य का कहना है कि वह जितनी बार भी अधिकारी से मिलने पहुंचे, वह कुर्सी से नदारद ही मिले हैं. अगर कभी मुलाकात हुई है तो उन्होंने समस्याओं को अनसुना किया है. हालांकि लगातार पिछले चार दिन से मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन अधिकारी नदारद हैं.