उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑफिस से नदारद रहते हैं नारसन ब्लॉक के BDO, फरियादी परेशान - रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे

रुड़की के नारसन ब्लॉक के खंडविकास अधिकारी पर आरोप लगे हैं. अधिकारी पर आरोप हैं कि वह कभी भी समय पर ऑफिस में नहीं मिलते हैं. फरियादी उनसे मिलने के लिए घंटों इंतजार करते रहते हैं, लेकिन वह कभी भी वक्त पर ऑफिस में नहीं मिलते हैं.

roorkee
रुड़की

By

Published : Aug 25, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 3:46 PM IST

रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की में तहसील दिवस के मौके पर डीएम ने जिले के अधिकारियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोगों की समस्या सुनने के निर्देश दिए हैं. लेकिन रुड़की के खंड विकास अधिकारी डीएम के आदेश को कुछ नहीं समझते हैं.

रुड़की नारसन ब्लॉक के खंडविकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी पर अफसरशाही इतनी हावी है कि उनके पास फरियादियों की फरियाद सुनने का बिल्कुल भी समय नहीं है. भगवान सिंह नेगी से मिलने के लिए फरियादियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. इसके अलावा अधिकांश समय खंडविकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी अपनी कुर्सी से नदारद रहते हैं. आलम ये है कि फरियादी हर दिन अधिकारी से मिलने के लिए दफ्तर में घंटों इंतजार करते हैं.

ऑफिस से नदारद रहते हैं नारसन ब्लॉक के BDO

क्या कहते हैं फरियादीः खंडविकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी के पास अपने फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी सोहन सिंह आर्य का कहना है कि वह जितनी बार भी अधिकारी से मिलने पहुंचे, वह कुर्सी से नदारद ही मिले हैं. अगर कभी मुलाकात हुई है तो उन्होंने समस्याओं को अनसुना किया है. हालांकि लगातार पिछले चार दिन से मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन अधिकारी नदारद हैं.

ये भी पढ़ेंः 7 दिनों से लापता शख्स को खोजने में पुलिस नाकाम, ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को घेरा

वहीं, दूसरे फरियादी सुभाष का कहना है कि अपनी समस्या को लेकर पिछले 5 दिन से लगातार खंड विकास अधिकारी के ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी भगवान सिंह नेगी कभी भी कार्यालय में मिलते ही नहीं हैं. 5 दिन से रोज ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, घंटों इंतजार के बाद भी मजबूरन निराश होकर घर लौटना पड़ता है.

क्या कहते हैं ज्वाइंट मजिस्ट्रेटः रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे का कहना है कि डीएम के सख्त निर्देश हैं कि सभी अधिकारी उचित समय पर जनता की समस्याएं सुनेंगे. यदि कोई अधिकारी डीएम के निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उच्च अधिकारियों को ऐसे लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट भेजी जाएगी.

Last Updated : Aug 25, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details