उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नारसन BDO के खिलाफ दिव्यांगों ने खोला मोर्चा, PM आवास योजना से नाम काटने का आरोप - नारसन ब्लॉक पर दिव्यांगों का प्रदर्शन

रुड़की के नारसन ब्लॉक पर दिव्यांगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाए. दिव्यांगों ने आरोप लगाए कि बीडीओ ने पीएम आवास योजना से वंचित कर दिया है. इसके अलावा पिछले 5 महीने से दिव्यांगों को कोई पेंशन नहीं दी गई है.

roorkee
रुड़की

By

Published : Oct 25, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 5:38 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की में प्रधानमंत्री आवास योजना से दिव्यांगों का नाम काटे जाने व सरकार द्वारा दिव्यांगों को पेंशन न दिए जाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों ने नारसन ब्लॉक के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर दिव्यांगों का शोषण करने का आरोप भी लगाया.

नारसन ब्लॉक पर दिव्यांगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले 5 महीने से सरकार ने दिव्यांगों को कोई पेंशन नहीं दी है. दिव्यांग होने के कारण उनकी स्थिति बेहद खराब है. समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाए जाने का दावा किया जाता है. लेकिन दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में भी कोई हिस्सेदारी नहीं मिल रही है.

नारसन BDO के खिलाफ दिव्यांगों ने खोला मोर्चा

ये भी पढ़ेंः नैनीताल: बलियानाला का निरीक्षण करने पहुंचे अजय भट्ट का विरोध, उपेक्षा का आरोप

दिव्यांगों ने आरोप लगाया कि नारसन ब्लॉक के बीडीओ द्वारा दिव्यांगों का प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम काट दिया गया है. कच्चे घरों में रहने पर मजबूर दिव्यांगों की अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं. ऐसी स्थिति में दिव्यांग खुद को ठगा महसूस कर रहा है. नाराज दिव्यांगों ने आवास योजना से नाम हटाए जाने के विरोध व पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर दिव्यांग समिति ने नारसन ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

वहीं, दिव्यांग के धरने पर पहुंचे कांग्रेस से मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि सरकार केवल जनता को लूटने का काम कर रही है. रोजगार के नाम पर केवल जनता का शोषण किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details