उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश बंसल, सुनीं किसानों की समस्याएं - हरिद्वार किसान

रुड़की पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने किसानों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों के गन्ना भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपये धनराशि रिलीज कर दी है.किसानों को जल्द ही उनका भुगतान किया जाएगा.

नरेश बंसल ने किसानों की समस्याएं सुनीं

By

Published : Aug 22, 2019, 10:42 AM IST

रुड़की: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश बंसल बुधवार को 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत रुड़की पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद नरेश बंसल ने नरेश बंसल ने तहसील सभागार में बैठक की. बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, पटवारी और क्षेत्र के किसान शामिल हुए. बैठक में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा छाया रहा.

नरेश बंसल ने किसानों की समस्याएं सुनीं

बैठक में आम जन की समस्याओं को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया. वहीं, किसानों का गन्ना भुगतान न होने से किसानों में भी काफी नाराजगी देखने को मिली. किसानों ने कहा कि मिलों ने चीनी तो बेच दी. लेकिन, किसानों का भुगतान नहीं किया है.

इस दौरान पटवारियों ने बताया कि उनके कामों की फाइलें लंबे समय से अटकी पड़ी हुई हैं, जिन पर अधिकारी किसी भी तरह की कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखाते है.

पढ़ें- उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश: कैप्टन रंजीत लाल को मिला था 'हिल रत्न' अवॉर्ड, जानिए क्यों ?

वहीं, नरेश बंसल ने किसानों को बताया कि गन्ना किसानों के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपए के फंड को भी रिलीज कर दिया है. जल्द ही किसानों को गन्ना भुगतान की समस्या से निजात मिल जाएगी. इसके साथ ही किसानों की अन्य समस्याओं के लिए जल्द से जल्द निराकरण के आदेश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details