रुड़की: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश बंसल बुधवार को 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत रुड़की पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद नरेश बंसल ने नरेश बंसल ने तहसील सभागार में बैठक की. बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, पटवारी और क्षेत्र के किसान शामिल हुए. बैठक में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा छाया रहा.
बैठक में आम जन की समस्याओं को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया. वहीं, किसानों का गन्ना भुगतान न होने से किसानों में भी काफी नाराजगी देखने को मिली. किसानों ने कहा कि मिलों ने चीनी तो बेच दी. लेकिन, किसानों का भुगतान नहीं किया है.