उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार लोकसभा सीट से नरेश बंसल ने पेश की दावेदारी, विपक्ष पर भी साधा निशाना

हरिद्वार लोकसभा सीट से नरेश बंसल ने पेश की दावेदारी. एयर स्ट्राइक पर विपक्ष के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में विपक्ष आंकड़ें मांग रहा है.

नरेश बंसल

By

Published : Mar 6, 2019, 11:07 PM IST

हरिद्वारःआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी के तहत बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और राज्य मंत्री नरेश बंसल ने भी लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए ताल ठोक दी है. नरेश बंसल ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. वहीं, उन्होंने एयर स्ट्राइक पर विपक्ष के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में विपक्ष आंकड़ें मांग रहा है. साथ ही कहा कि विपक्ष भी अपने साधन से आंकड़ों की गिनती करे.


पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेश बंसल ने बताया कि वो हरिद्वार लोकसभा सीट से दावेदारी कर रहे हैं. संगठन का जैसा आदेश होगा, वो उसका पालन करेंगे. वो जिम्मेदार नेता हैं. वहीं, विपक्ष पर सवाल करते हुए कहा कि इस समय पूरा विपक्ष बिखरा हुआ है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नाम पर विपक्ष एक मंच पर तो आता है, लेकिन महागठबंधन का नेता कौन होगा इसका किसी को कोई जानकारी नहीं है.

जानकारी देते नरेश बंसल.


वहीं, आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को सही बताया है. एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या पर उठ रहे सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में विपक्ष जनता को भ्रम में डालने का काम कर रही है. देश की जनता जानती है कि एयर स्ट्राइक होने पर बम के दायरे में आने वाले सब मरते हैं. बहादुर सेना ने अपना काम किया है. वहीं, उनके साथ पूछे गए सवाल पर कहा कि जरूरी नहीं कि वो भी आंकड़े बताए. ऐसे में लोग उनके पीछे पड़ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details