हरिद्वार:महाकुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार से कुंभ कार्य में तेजी लाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मेला अधिकारी को निर्देश देने की बात कही है. साथ ही कुंभ मेले में महामंडलेश्वर नगर और बैरागी अखाड़ों के लिए टेंट की व्यवस्था को लेकर जल्द टेंडर करने की बात भी उन्होंने कही. नरेंद्र गिरी ने हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह कुंभ मेले में भारत सरकार की कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें.
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि कुंभ मेले में थोड़ा समय ही शेष रह गया है, ऐसे में मेला प्रशासन को कुंभ कार्यों में तेजी लानी चाहिए. उन्होंने बताया कि उनकी मेला अधिकारी दीपक रावत से फोन पर बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने कुंभ कार्यों के विषय में जानकारी मांगी. दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार में कुंभ मेले में लगने वाली छावनी और महामंडलेश्वर नगर के लिए जमीनों के समतलीकरण का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही बिजली पानी की व्यवस्था भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित